फैक्ट चेक: क्या रेसलर द ग्रेट खली ने योग सरकार के कांवड़ यात्रा वाले फैसले का विरोध किया है? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

  • रेसलर द ग्रेट खली का वीडियो हो रहा वायरल
  • कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार के फैसले का विरोध करने का किया दावा
  • पड़ताल में वीडियो को पाया गया फर्जी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-21 17:19 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। यूपी की योगी सरकार ने 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के रूट में पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर उसके संचालकों का नाम लिखने के ऑर्डर दिये हैं। राज्य सरकार के इस फैसले पर अब सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष यूपी सरकार पर सामाजिक भेदभाव को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है। विपक्षी दलों के साथ एनडीए के कुछ सहयोगी दलों ने भी योगी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है।

इस सब के बीच द ग्रेट खली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो सड़क किनारे बैठकर आम खाते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास कुछ लोग खड़े हुए हैं। उनके सिर पर पहनी टोपी से वो मुस्लिम धर्म को मानने वाले लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि खली ने आम खाकर यूपी सरकार ने जो कांवड़ यात्रा के लिए नियम बनाया है उसका विरोध कर रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, 'द ग्रेट खली ने मुस्लिम भाइयों से फल खाकर  नेम प्लेट वाले नियमों का विरोध किया !!'

पड़ताल - वायरल वीडियो की सच्चाई पता करने के लिए हमने इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। जिसमें हमें खली के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो मिला। जिसे 11 जुलाई 2024 को पोस्ट किया गया था। वहीं यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा से जुड़ा जो निर्देश दिया है वो यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने 17 जुलाई को जारी किया था।

इससे यह साबित हो जाता है कि खली का मुस्लिम दुकानदारों के यहां आम खाने का वीडियो कांवड़ यात्रा से जुड़े निर्देश से पहले का है। इसे गलत दावे के साथ भ्रम फैलाने के उद्देश्य से वायरल किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News